Indore: देश का पहला शहर इंदौर, जहाँ सैटेलाइट से होगी सफाई व्यवस्था पर नजर

इंदौर में खुले में कच्चा फेंकने वालों की अब सैटेलाइट से निगरानी होगी, जी हाँ अगर आप चोरी छिपे खुले में कचरा फेंकते हो तो अब सतर्क हो जाइये। क्योकि आपका फोटो सैटेलाइट खिंच लेगा , और नगर निगम का चालान आपके घर पहुँच जाएगा। इंदौर नगर निगम ने पिक्सेल स्पेस और दिगंतारा कंपनियों से संपर्क किया है।
इंदौर में अगर कोई चोरी छिपे या रात में खुले में कचरा फेंककर अगर ये समझता है की उसे किसी ने नहीं देखा तो अब ये ग़लतफ़हमी अपने दिमाग से निकाल दे। क्योकि उसका फोटो अंतरिक्ष में मौजूद सैटेलाइट खिंच लेगा और नगर निगम के दफ्तर भेज देगा। जी हाँ, देश का सबसे साफ शहर इंदौर अब स्वच्छता की निगरानी आसमान से करेगा। इसके लिए नगर निगम ने पिक्सेल स्पेस और दिगंतारा अंतरिक्ष कंपनियों से संपर्क किए है।
दरअसल, महापौर पुष्यमित्र भार्गव को ये आइडिया पीएम नरेंद्र मोदी की मन की बात से आया। पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में भारत की पहली दो निजी स्टार्टअप अंतरिक्ष कंपनियों का जिक्र किया था। अब नगर निगम इनके सेवाएं खुले मैदान और प्लाट पर कचरा फेंकने की निगरानी में लेगा। नगर निगम इस कांसेप्ट पर काम करने वाला देश का पहला नगर निगम होगा।
पिक्सेल स्पेस और दिगंतारा कम्पनी ने अपने उपग्रह लांच किया है, जिनका काम पृथ्वी की फोटो लेना है। ऐसे में अब अगर अपने खुले में कचरा फेंका तो सैटेलाइट आपकी फोटो खींचकर नगर निगम के ऑफिस भेजेगा और निगम का चालान आपके घर पहुँच जाएगा।।



