MP: कमलनाथ के बंगले पर डिनर पॉलिटिक्स, टेबल पर कांग्रेस नेताओं ने की सियासी गुफ्तगू

MP में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है, इस बीच पूर्व सीएम कमलनाथ के बंगले पर डिनर पॉलिटिक्स देखने को मिली जहाँ डिनर की टेबल पर लजीज व्यंजनों के साथ कमलनाथ ने जीतू पटवारी, उमंग सिंघार के सहित कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ सियासी गुफ्तगू की है.
मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सक्रीय हो गए है। मोहन सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस आक्रामक नजर आ रही है, इसी बीच नाथ ने अपने बंगले पर कांग्रेस विधायकों और नेताओं के लिए डिनर आयोजित किया जिसमे PCC अध्यक्ष जीतू पटवारी नेता, प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व PCC अध्यक्ष अरुण यादव, पूर्व PCC अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह सहित विधायक, वरिष्ठ नेता पहुंचे।
नाथ के बंगले पर आयोजित डिनर पार्टी में खाने की टेबल पर लजीज व्यंजनों के साथ सियासी तड़का भी देखने को मिला , जहाँ कमलनाथ ने कांग्रेस विधायकों को विधानसभा में कांग्रेस को घेरने के टिप्स दिए साथ ही सभी जीतू पटवारी और उमंग सिंघार के साथ आगामी रणनीति बनाई।
बताया जा रहा है इस डिनर डिप्लोमेसी में प्रदेश की कानून व्यवस्था, परिवहन घोटाला, नर्सिंग घोटाले सहित तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरने पर चर्चा की गई , साथ ही आगामी समय में कांग्रेस के आंदोलनों पर बात हुई.