MP: परिवहन घोटाले के सबुत लेकर लोकायुक्त गई कांग्रेस, उमंग सिंघार ने सौंपे अहम दस्तावेज

परिवहन घोटाले और सौरभ शर्मा कांड को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार लोकायुक्त कार्यालय पहुंचे और घोटाले से जुड़े अहम् साबुत लोकायुक्त को सौंपकर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अगर जाँच करेंगे तो बड़ी मछलियां पकड़ी जाएगी।
मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज सोमवार को 5वां दिन है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस का विधायक दल परिवहन घोटाला और सौरभ शर्मा कांड के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर लोकायुक्त के दफ्तर पहुंचा और परिवहन घोटाले से जुड़े दस्तावेज लोकायुक्त को सौंपे।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि परिवहन घोटाले में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है मगर जांच के नाम पर सिर्फ लापरवाही हो रही है। भाजपा के बड़े नेताओं ने कई बड़े पदों पर रहते हुए भ्रष्टाचार कर अपने स्वयं एवं पत्नि तथा पुत्रों, रिश्तेदारो एवं अन्य लोगों के नाम से सैकडों एकड़ जमीनों की अवैध लेनदेन कर खरीदी की है।
कुल मिलाकर परिवहन घोटाले को लेकर कांग्रेस आक्रामक नजर आ रही है और नेता प्रतिपक्ष लगातार इस घोटाले को लेकर कई खुलासे भी करते आ रहे है।