MP: MLA मधु वर्मा की तारीफ में CM मोहन यादव ने कही बड़ी बात

इंदौर पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाने में किसान उचित मुआवजा नहीं मिलने से नाराज थे, ऐसे में विधायक मधु वर्मा ने किसानों और सरकार के बीच कई बार संवाद कर किसानों को उनका हक़ दिलवाया और इकोनॉमिक कॉरिडोर की राह आसान करवाई , जिसे लेकर CM मोहन यादव ने विधायक मधु वर्मा की तारीफ की है।
मध्य प्रदेश सरकार युवाओं, महिलाओं के साथ-साथ किसानों के लिए भी कई सारी योजनाएं चला रही है. किसानों की खुशी के लिए सीएम मोहन यादव लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में इंदौर-पीथमपुर इकॉनोमिक कॉरिडोर में किसानों को कुल विकसित भूमि का 60 प्रतिशत हिस्सा आवंटित करने का फैसला सामने आया है. इसके बाद से ही इलाके के किसान गदगद हैं. इसको लेकर किसानों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का बहुत आभार जताया है. वही सीएम मोहन यादव ने भी इकोनॉमिक कॉरिडोर की राह आसान करने के लिए विधायक मधु वर्मा की तारीफ की और नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा और ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा को धन्यवाद दिया।
गौरतलब है कि, इंदौर पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर में करीब 20 गांवों के किसानों की जमीन अधिग्रहण की गई थी , जिसका उचित मुआवजा नहीं मिलने से किसान गुस्से में थे, लेकिन विधायक मधु वर्मा ने किसानों के साथ कई दौर की चर्चा की, साथ ही सरकार के सामने भी किसानों की आवाज उठाई, जिससे सकारात्मक परिणाम सामने आए।