MP: जयवर्धन सिंह ने शिवराज और मोहन सरकार में बताया फर्क, जमकर साधा निशाना

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव को शिवराज सिंह चौहान से एलर्जी है , इसलिए उनके दिए हुए नामों को बदला जा रहा है। ये बात पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने सीएम राइज स्कूलों का नाम सांदीपनि स्कूल करने पर कही। इतना ही नहीं जयवर्धन सिंह ने शिवराज सरकार और मोहन सरकार में फर्क भी बताया है।
मध्यप्रदेश में तात्कालिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम राइज स्कूल की शुरआत की थी , लेकिन सीएम मोहन यादव ने अब सीएम राइज स्कूलों के नाम बदलकर सांदीपनि स्कूल कर दिया है , जिसके बाद सूबे की सियासत गरमा गई। पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के पास कोई काम दिखाने को नहीं है, रिपोर्ट 2025 में इस बात का उल्लेख है कि लाखो बालिकाएं ड्राप आउट कर रही है लेकिन सरकार नाम बदलने में लगी है। मोहन यादव को शिवराज सिंह चौहान से एलर्जी है इसलिए फिर नाम बदल दिया और सांदीपनि कर दिया।
जयवर्धन सिंह ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश केंद्र शासित प्रदेश हो गया, नीतियां शिवराज सरकार की थी लेकिन उनको तो दिल्ली ट्रांसफर कर दिया। डेढ़ साल में मोहन यादव की एक नई योजना नहीं है। सीखों कमाओ योजनों से शिवराज ने बहुत वादे किए लेकिन योजना बंद हो गई है। शिवराज सरकार और मोहन सरकार ने बहुत बड़ा फर्क दिख रहा है।
कुल मिलाकर जयवर्धन सिंह ने मीडिया के सामने न सिर्फ जमकर बेबाकी दिखाई बल्कि अपने बयानों से शिवराज और मोहन के बीच एलर्जी कनेक्शन बताकर वर्तमान भाजपा सरकार पर सियासी हमले भी किये।