MP: मालवा के किसानों पर सत्यनारायण पटेल की नजर, किसान महापंचायत का बड़ा आयोजन होगा

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल इंदौर में किसान महापंचायत का बड़ा आयोजन करने जा रहे है, जिसमे किसानों की समस्यों को लेकर मंथन किया जाएगा। खास बात ये है कि इस महापंचायत में बड़ी संख्या में मालवा के किसान शामिल होंगे।
कांग्रेस ने मालवा के किसानों को साधने की रणनीति तैयार कर ली है , इसका पूरा प्लान तैयार किया है कांग्रेस के राष्ट्रिय सचिव और प्रियंका गाँधी के सबसे खास नेता सत्यनारायण पटेल ने, पूर्व मंत्री स्वर्गीय सत्यनारायण पटेल की पुण्यतिथि के मौके पर 11 अप्रेल को किसान महापंचायत का आयोजन होने जा रहा है।
किसान महापंचायत को लेकर सत्यनारायण पटेल ने कहा कि किसान महापंचायत में मालवा के किसान मौजूद रहेंगे, जिसमे मध्यप्रदेश और मालवा के किसानों की समस्या पर मंथन किया जाएगा। वही जमीन अधिग्रहण को लेकर खास प्लान बनाया जाएगा और आगामी आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।
इस किसान महापंचायत में कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता सचिन पायलट , जीतू पटवारी , उमंग सिंघार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल होंगे , सत्तू पटेल ने बड़े नेताओं से संपर्क शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि सत्ता की राह तय करने में मालवा के किसान बड़ी भूमिका निभाते है, लिहाजा मालवा के किसानों को साधने के लिए कांग्रेस ने अभी से काम करना शुरू कर दिया है।