Indore: कचरा कलेक्शन में डिजिटल क्रांति, जोमेटो स्टाइल में एप से ऑर्डर पर उठेगा गार्बेज

इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव शहर में अब कचरा कलेक्शन में डिजिटल क्रांति लाने जा रहे है। इंदौर नगर निगम जोमेटो स्टाइल में एप से ऑर्डर पर कचरा उठाएगा, मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कचरा कलेक्शन डिजिटल ऐप्प का पूरा एक्शन प्लान बताया।
देश का सबसे साफ शहर इंदौर अब कचरा कलेक्शन में नया नवाचार कर रहा है। जी हाँ, इंदौर अब जोमेटो स्टाइल में कचरा उठाएगा। महापौर ने कहा कि एप के जरिए आम व्यक्ति कचरा एकत्र करने के लिए गाड़ी को बुला सकेगा। एक रिक्वेस्ट भेजते ही निगम की टीम कचरा उठाने के लिए घर पहुंच जाएगी। हालाँकि, कचरा उठाने के लिए शुल्क तय किया जाएगा , अभी शुल्क निर्धारित नहीं किया है
मेयर ने कहा कि, विशेषकर घर का अलग तरह का कचरा जैसे कांच, बुक्स जैसे कचरे को उठाने का काम किया जाएगा।
बता दें कि स्वच्छता के मामले में इंदौर पूरे देश में नंबर वन पर है, ऐसे में ऑनलाइन घर-घर कचरा एकत्र करने की यह नई पहल इंदौर को सफाई के मामले में और ऊचाइयों तक लेकर जाएगी। इंदौर नगर निगम ने इस दिशा में नई पहल कर दी है। ऐसे में आने वाले समय में शहर वासियों के लिए ऑनलाइन कचरा कलेक्शन का यह तरीका काफी मजेदार रहने वाला है।