Indore में गोलू शुक्ला की बल्लेबाजी, क्रिकेट के मैदान पर लगाए चौके-छक्के

इंदौर के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का खेल के मैदान पर क्रिकेटिंग अंदाज देखने को मिला जहां विधायक गोलू शुक्ला ने जमकर चौके छक्के।
सियासत की पिच पर हिंदुत्व की बैटिंग करने वाले सनातनी भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ने क्रिकेट की पिच पर जमकर बल्लेबाजी की। मौका था वर्मा क्रिकेट लीग का जहां तीन नंबर विधानसभा के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का खिलाड़ी अंदाज देखने को मिला। जरा आप भी देखिए विधायक जी किस तरीके से चौके छक्के लगा रहे हैं।
दरअसल, तीन इमली चौराहे के पास वर्मा क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया जहां पर कई टीमों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया फाइनल मुकाबले में साहिल इलेवन ने जीत दर्ज कर 51 हज़ार का इनाम अपने नाम किया, वही हरसिध्दि इलेवन ने दूसरा इनाम 21000 की राशि अपने नाम की। विधायक शुक्ला ने सभी विजेताओं को बधाई दी।
वर्मा क्रिकेट लीग का समापन रंगारंग आतिशबाजी के साथ हुआ , के राजा के संस्थापक मनोज वर्मा, आयोजक समिति से दीपक वर्मा ,शरद वर्मा ,नवीन सिलावट, विशाल वर्मा, सिद्धारत वर्मा , तुषार वर्मा , सुजल वर्मा , माही वर्मा ,युवराज वर्मा, मानव वर्मा , कुणाल वर्मा सभी उपस्थित रहें।