Indore: महापौर पुष्यमित्र भार्गव की संवेदनशीलता, नगर निगम की कार्रवाई पर भड़के, अफसरों को लगाई फटकार,

इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव की संवेदनशीलता और कड़क अंदाज देखने को मिला , संवेदनशीलता ये कि महापौर ने निगम अधिकारीयों द्वारा मनमाने तरीके से सील की गई प्रॉपर्टी को खुलवाया , और कड़क अंदाज ये कि सील करने वाले अधिकारी पर मेयर भड़क उठे और सबके सामने अफसर की क्लास लगा दी।
नगर निगम की कार्रवाई से परेशान गणेश गंज निवासी रविशंकरमिश्रा को उस समय राहत मिली, जब महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने व्यक्तिगत हस्तक्षेप किया। बुधवार सुबह दिल्ली से लौटते ही महापौर एयरपोर्ट से सीधे मिश्रा जी के घर पहुंचे और प्रॉपर्टी के दतावेज देखकर न सिर्फ अधिकारियों से जवाब-तलब किया, बल्कि जमकर फटकार भी लगाई। महापौर ने कहा—”दादागिरी है क्या आपकी? ऐसे ही सील कर देंगे क्या? ये अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
दरअसल, मामला गणेशगंज क्षेत्र का है, जहां नगर निगम की फायर सेफ्टी टीम ने रविशंकर मिश्रा की प्रॉपर्टी को सील कर दिया था। मिश्रा ने निगम के खिलाफ करीब 2 करोड़ रुपए मुआवजे की मांग को लेकर कोर्ट में याचिका दायर कर रखी है। यह मुआवजा वर्ष 2016-17 में सड़क चौड़ीकरण के दौरान टूटे मकान के एवज में मांगा गया है। मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। बीते शुक्रवार को मुआवजा नहीं मिलने पर कोर्ट ने निगमायुक्त कार्यालय सील करने के आदेश दिए थे। इसके महज चार दिन बाद निगम की फायर टीम ने मिश्रा की ही प्रॉपर्टी पर कार्रवाई कर दी। जिसके बाद महापौर भड़क गए , पुष्यमित्र भार्गव ने कहा जितना भी बड़ा अधिकारी है उसपर कार्रवाई करेंगे , निगम के अधिकारीयों का निर्णय गलत है।
महापौर ने सख्त लहजे में निगम अफसरों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर आम इंसान या आम जनता को किसी ने परेशान किये तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा
बुधवार को दिल्ली से लौटते ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव एयरपोर्ट से सीधे गणेशगंज पहुंचे। उन्होंने सील नोटिस देखा, परिवार से बातचीत की और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। खुल मिलकर महापौर का ये कड़क अंदाज देख नगर निगम के अफसरों में हड़कंप का माहौल है।