Indore: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, बोले- व्यक्ति राशन हमारा खाता है, वोट कांग्रेस को देता है

इंदौर में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, व्यक्ति अनाज हमारा खा रहा और वोट कांग्रेस को दे रहा है। आयुष्मान योजना का लाभ ले रहा लेकिन वोट कांग्रेस को दे रहा है। सांसद शंकर लालवानी सबसे ज्यादा वोट से जीतते है लेकिन फिर भी 60 हजार वोट कांग्रेस को जाते है , आखिर क्या कारण है।
भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस पर इंदौर में विधानसभा क्षेत्र 2 में पार्टी के सभी सक्रिय सदस्यों का एक विशाल सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, वरिष्ठ नेता बाबू सिंह रघुवंशी, भाजपा के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा और स्थानीय विधायक रमेश मेंदोला विशेष रूप से उपस्थित रहे , इस दौरान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा संगठन की विचारधारा पर विस्तार से चर्चा की और संगठन को मजबूत बनाने के टिप्स दिए।
इस दौरान मंत्री कैलाश ने इंदौर में कांग्रेस को मिलने वाले वोट पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि, शंकर लालवानी देश में सबसे ज्यादा वोटों से जीतते है लेकिन फिर भी 60 हजार वोट कांग्रेस को कैसे मिलते है ये चिनता करने की बात है, व्यक्ति राशन हमारा खा रहा है और वोट कांग्रेस को दे रहा है।
इस सम्मेलन में इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के विधायक रमेश मेंदोला, नगर महामंत्री सुधीर कोल्हे, विधानसभा 2 के संयोजक कमलेश शर्मा, रोहित चौधरी , सभी मंडलों के अध्यक्षगण, पार्षदगण और बड़ी संख्या में भाजपा के सक्रिय सदस्यगण उपस्थित थे।