MP: देवास मंदिर मारपीट कांड का THE END, विधायक पुत्र रुद्राक्ष ने पुजारियों से मांगी माफ़ी

सनातन की कहानी सनातन पर ख़त्म , जी हाँ देवास मंदिर मारपीट कांड का The End हो गया। विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला देवास मंदिर पहुंचे और चामुंडा माता के दरबार में पुजारियों के सामने दंडवत होकर मांफी मांगी और इस पूरे मामले का पटाक्षेप किया।
आखिरकार चार दिन बाद देवास मंदिर मारपीट कांड का गेम ओवर हो गया। जिस चामुंडा माँ के दरबार से विवाद की शुरुआत हुई वही चामुंडा माँ के सामने रुद्राक्ष ने दंडवत होकर माफ़ी मांगी।
इंदौर-3 विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष ने अपने चार साथियों के साथ थाने में सरेंडर कर दिया. जहां उन्हें निजी मुचलके पर जमानत मिल गई. जमानत मिलने के बाद वह सीधे देवास माता टेकरी पहुंचा, यहां दिर के पुजारी से माफी मांगी. पुजारी से माफी मांगते हुए रुद्राक्ष शुक्ला ने पुजारी के पैर भी छुए.
रुद्राक्ष शुक्ला मंगलवार शाम 7:40 बजे अपने दोनों चाचा बब्बी शुक्ला और कमल शुक्ला के साथ देवास के कोतवाली थाने पहुंचे। उनके साथ चार अन्य साथी- अनिरुद्ध पंवार, अमन शुक्ला, लोकेश चांदवानी और मनीष तेजवानी भी मौजूद थे।एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि सभी पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। इसके बाद सभी को निजी मुचलके पर जमानत दी गई।
विधायक गोलू शुक्ला सनातनी विधायक के तौर पर पहचाने जाते है, और जब सनातन की पूजा करने वाले पुजारियों का अपमान हुआ तो गोलू शुक्ला ने अपने बेटे रुद्राक्ष को माफ़ी मांगने की नसीहत दी जिसके बाद रुद्राक्ष ने अपनी गलती का अहसास करते हुए सनातनी कहानी का the end किया।



