MP: उज्जैन के नए कलेक्टर रौशन कुमार सिंह का एक्शन, पदभार सँभालते ही किए ग्राउंड पर दौरे

उज्जैन के नवागत कलेक्टर रौशन कुमार ने पदभार सँभालते ही ग्राउंड पर उतरकर दौरे करना शुरू कर दिए है। अवंतिका नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है , इसी कड़ी में उज्जैन कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने पंचकोशी यात्रा मार्ग के नलवा पड़ाव स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ समयबद्ध रूप से पूर्ण की जाएं।
कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने पंचकोशी यात्रा मार्ग के अंतर्गत अम्बोदिया पड़ाव स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बिल्केश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर दर्शन व पूजन-अर्चन किया, तथा मंदिर परिसर में अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अम्बोदिया पहुंच मार्ग को दुरुस्त करने व मार्ग की लेवलिंग शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि 19 अप्रैल तक सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।उन्होंने पड़ाव स्थल पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर रौशन कुमार सीएम मोहन के भरोसेमंद अफसरों में शुमार है। और काम में लापरवाही उन्हें जरा भी बर्दाश्त नहीं। निरीक्षण एवं बैठक के दौरान एसपी प्रदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।