MP: माँ पीतांबरा के दरबार में डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला, प्रदेश की सुख-शांति के लिए कामना

मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला दतिया में पीतांबरा पीठ मंदिर पहुंचे जहाँ उन्होंने माँ बगलामुखी की विधि विधान से पूजा अर्चना की, इस दौरान डिप्टी सीएम ने प्रदेश की सुख शांति की कामना करते हुए लापरवाह डॉक्टरों और अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने का संकल्प भी लिया।
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला सुबह महाकौशल एक्सप्रेस से दतिया पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर उपमुख्यमंत्री की आगवानी की। दतिया मे पीतांबरा पीठ मंदिर पहुंचकर मां बगलामुखी की पूजा अर्चना की साथ ही महाभारत कालीन वनखंडेश्वर महादेव का जल अभिषेक किया।
कुछ दिन पूर्व दमोह जिले मे हुई फर्जी डॉक्टर की कार्रवाई को लेकर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रकरणों में सरकार द्वारा सख्त से सख्त करवाई की जा रही है एवं पूरे प्रदेश में नजर रखी जा रही है।
उन्होंने कहा की, स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर सुविधाओं के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं अभी तक 17 मेडिकल कॉलेज खोले जा चुके हैं इस साल 2 मेडिकल कॉलेज और खोले जाएंगे। बाकी जिलों में निजी पूंजी निवेश के माध्यम से करने का प्रयास रहेगा।
इसके पश्चात डिप्टी सीएम सड़क दुर्घटना में दतिया के संगीतकार शिवम गोस्वामी के निधन पर उनके घर पहुंच कर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचे एवं शोकाकुल परिवार से भेंट कर हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।