Indore में मेट्रो तैयार, हरी झंडी का इंतजार, इन नेताओं ने किया सफर

सपनो के शहर इंदौर में मेट्रो ट्रैन रफ़्तार पकड़ने के लिए तैयार है, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मेट्रो में सवार होकर मेट्रो ट्रैन मार्ग का निरिक्षण किया और अफसरों से कहा-अब जल्दी यात्रियों के लिए मेट्रो शुरू करो।
देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर, जिसे मिनी मुंबई के नाम से भी जाना जाता है. यहां मेट्रो के विस्तार का काम तेजी चल रहा है, और अब इंदौर वालों का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मेट्रो ट्रैन का सफर कर मेट्रो के काम का जायजा लिया।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मेयर भार्गव और सांसद शंकर लालवानी ने गाँधी नगर स्टेशन पर सबसे पहले टिकट ख़रीदा और इसके बाद वे मेट्रो में सवार हुए, यह ट्रायल गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर के बीच किया गया। सफर के दौरान जनप्रतिनधियों ने अफसरों से मेट्रो के कामो और सुविधाओं की जानकारी ली। मंत्री कैलाश ने कहा की मेट्रो बहुत प्राइड है। एमपी में इंदौर पहली मेट्रो होगी जिसके लिए लोगों की उत्सुकता है। बहुत लोग मेट्रो देखने और घूमने आएँगे।
मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने इस सफर को लेकर कहा हैप्पी राइड , जॉय राइड और इंदौर की प्राइड राइड है ये। जो सपना इंदौर देख रहा था वो कुछ ही दिनों में पूरा हो जायेगा।
दिवाली से पहले इंदौर मेट्रो को हरी झंडी दिखाने की तैयारी है , कुल मिलाकर ट्रैक पर मेट्रो तैयार है और ग्रीन सिग्नल देने के लिए सीएम मोहन और पीएम मोदी को बुलाने की तैयारी है ।