Indore: गौ सेवा के जरिए मनाया मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का जन्मदिन, संकल्प हुआ पूरा

जब पूरा देश भगवान परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया जैसे शुभ पर्वों की पवित्रता में डूबा था, उस दिन इंदौर के संकट मोचन मां कामधेनु गौशाला, श्रीराम टेकरी सुपर कॉरिडोर स्थित छोटा बांगड़दा में कुछ युवाओं ने जन्मदिवस को एक नई पहचान दी। यह अवसर था मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री एवं इंदौर क्षेत्र क्रमांक एक के विधायक कैलाश विजयवर्गीय के जन्मदिवस का, जिसे गौ सेवा के माध्यम से मनाया।
आकाश विजयवर्गीय मित्र मण्डल और इंदौर के गौभक्तों ने तय किया कि इस बार मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कोई भव्य आयोजन नहीं, बल्कि गौमाता की सेवा के जरिए पुण्य अर्जित किया जाएगा। इसी संकल्प के साथ वे संकट मोचन मां कामधेनु गौशाला पहुंचे, जहां उन्होंने गौमाताओं को हरा चारा, गुड़, तरबूज, जल और सेवा का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम को “सेवा दिवस“ के रूप में मनाया गया, जिसमें कई युवाओं ने श्रमदान कर गौशाला की साफ-सफाई, गौमाताओं को स्नान कराने, और चारा देने जैसे कार्यों में भागीदारी निभाई।
इस सेवा कार्य में विशेष रूप से रवि परमार, बंटी श्रीवास, जीतू परमार कालूराम कुमावत सहित कई अन्य गौ भक्तों की उपस्थिति रही, जिन्होंने तन-मन-धन से सेवा भाव में भाग लिया। गौशाला के संचालकों ने भी मित्र मण्डल के इस निर्णय की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और हमें बताता है कि सेवा ही सच्चा उत्सव है।
आकाश विजयवर्गीय मित्र मण्डल द्वारा यह आयोजन सिर्फ एक नेता के जन्मदिन का उत्सव नहीं था, बल्कि यह सेवा, संस्कृति और सनातन परंपरा को जोड़ने का एक प्रयास था। गौ सेवा के माध्यम से जहां पर्यावरण संतुलन का संदेश दिया गया, वहीं युवाओं को भी संस्कार और सेवा की दिशा में प्रेरित किया गया। इस अवसर पर रवि परमार, बंटी श्रीवास, जीतू परमार एवं कई गौ भक्तों ने उपस्थित रहकर सेवा कार्य किया।