MP: राहुल गाँधी ने प्रभु श्री राम को बताया काल्पनिक, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ली फिरकी

अमेरिका में राहुल गाँधी द्वारा प्रभु श्री राम को काल्पनिक बताए जाने पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने निशाना साधा है, मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि जिस दिन राहुल गांधी को लगेगा कि भगवान का राम लेने से कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह खुद को राम के वंशज बता देंगे।
कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी स्थित वॉटसन इंस्टीट्यूट में एक चर्चा के दौरान भगवान श्रीराम को काल्पनिक बताया. उनके इस बयान पर सियासी घमासान छिड़ गया है. भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी पर आक्रामक हो गई है , कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिस दिन राहुल गांधी को लगेगा कि भगवान का राम लेने से कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह धनुष लेकर आ जाएंगे और खुद को राम का वंशज बता देंगे। उनके बयान को हम ज्यादा सीरियस नहीं लेते।
कुल मिलाकर अमेरिका में प्रभु श्री राम पर टिप्पणी करके राहुल गाँधी ने बीजेपी को न सिर्फ बड़ा मुद्दा दे दिया बल्कि कांग्रेस को भी मुश्किल में दाल दिया।