एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: BJP से दिग्विजय सिंह ने पूछा सवाल, 1857 से 1947 तक किस-किसने की गद्दारी?

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बीजेपी से पूछा कि, 1857 से 1947 तक किस-किसने गद्दारी की? जेपी वाले बताएं कि मैंने कब और किससे गद्दारी की है. वही उन्होंने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद दंगों पर भी बीजेपी को घेरा। 

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ‘गद्दारी’ के मुद्दे को लेकर एक बार फिर आक्रामक हैं. उन्होंने बीजेपी और आरएसएस से पूछा “बताएं कि 1857 से लेकर देश की आजादी 1947 तक किस-किसने गद्दारी की. जनता सब जानती है. इसके बाद भी दिग्विजय सिंह को गद्दार जैसे शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है. बीजेपी वाले बताएं कि मैंने कब और किससे गद्दारी की है.

शाजापुर जिले के वजाहेडा में आयोजित कार्यक्रम शामिल होने आए दिग्विजय सिंह ने कहा “शिवराज के कार्यकाल में 2017 में मध्य प्रदेश एटीएस ने बजरंग दल, युवामोर्चा, भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को पाकिस्तान की ISI के लिए जासूसी करते हुए पकड़ा गया. उन्हें गिरफ्तार भी किया गया. लेकिन राज्य सरकार ने केस नहीं लड़ा और सभी जमानत पर छूटकर आ गए. क्या ये गद्दार नहीं हैं और क्या इनकी मदद करने वाले गद्दार नहीं हैं.”

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद दंगों पर दिग्विजय सिंह ने कहा “इसके पीछे इंडियन सेक्लुर फ्रंट का लीडर नदीम वहां के मुस्लिम नवयुवकों को भड़का रहा है. इस कारण वहां आए दिन दंगे हो रहे हैं, हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में इंडियन सेकुलर फ्रंट ने टीएमसी के सामने सभी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ा था ताकि मुस्लिम वोटो का बंटवारा हो और भाजपा को इसका फायदा मिले.

पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह बुधवार को शाजापुर पहुंचे। वह यहां कई कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपने बयानों से एकबार फिर सियासत गरमा दी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button