MP: इंदौर में लगा महापौर मेगा रोजगार मेला, CM डॉ. मोहन यादव ने किया शुभारंभ

इंदौर नगर निगम की ओर से युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने और कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महापौर मेगा रोजगार मेला का आयोजन दशहरा मैदान में किया गया है। इस रोजगार मेले का उद्घाटन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया।
दशहरा मैदान पर आयोजित रोजगार मेले का उद्देश्य निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में 10,000 से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। 100 से अधिक प्रमुख कंपनियाँ भागीदारी कर रही हैं। सीएम डॉक्टर मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, गोलू शुक्ला और नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने रोजगार मेले का शुभारंभ किया है।
रोजगार मेले में 10,000 नौकरियों के अवसर उपलब्ध हैं, कंपनियाँ युवाओं की योग्यता के आधार पर ऑन-द-स्पॉट चयन की प्रक्रिया अपनाएँगी। विशेषज्ञों की ओर से सीवी लेखन, इंटरव्यू टिप्स, स्किल डेवलपमेंट और प्रशिक्षण कार्यशालाएँ आयोजित की जाएँगी।
इस दौरान बड़ी संख्या में युवा रोजगार मिले में रोजगार की तलाश के लिए पहुंचे थे।