MP: सीजफायर के बावजूद पाकिस्तान ने किया हमला, दिग्विजय सिंह बोले ‘मुंहतोड़ जवाब दो’

मध्यप्रदेश के गुना में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बावजूद पड़ोसी देश की ओर से जारी गोलीबारी और ड्रोन हमलों को लेकर कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सख्त प्रतिक्रिया दी है।
गुना दौरे पर आए राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि, “अब दुनिया मान चुकी है कि पाकिस्तान की सरकार आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है और आतंकी गतिविधियों में लिप्त है।” उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि पाकिस्तान की हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।
दिग्विजय सिंह ने कहा, “पाकिस्तान अब पूरी तरह आतंकवाद का गढ़ बन चुका है। अधिकांश देश अब यह बात स्वीकार चुके हैं। भारत सरकार को अब कड़ा रुख अपनाना चाहिए।” इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की नेतृत्व क्षमता का उल्लेख करते हुए कहा कि “इंदिरा गांधी का कोई मुकाबला नहीं है, उन्होंने साहसिक फैसले लिए थे। आज के नेतृत्व को भी वैसी ही दृढ़ता दिखाने की ज़रूरत है।”
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्यप्रदेश के गुना में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बावजूद पड़ोसी देश की ओर से जारी गोलीबारी और ड्रोन हमलों को लेकर कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। ब्यूरो रिपोर्ट एमपी न्यूज गुना