Indore: महापौर पुष्यमित्र भार्गव बन गए विधायक!, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने क्यों कही ये बात?

सियासत के गढ़ इंदौर में सियासत के सबसे बड़े खिलाड़ी माने जाने वाले कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जब कोई बात कहते हैं तो उसके खास मायने निकाले जाते हैं, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कुछ ऐसी ही बात उस वक्त कह दी जब वे जल संवर्धन अभियान से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे, यहां मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार नहीं बल्कि कई बार महापौर पुष्यमित्र भार्गव को विधायक कहकर संबोधित किया।
पूरा वाक्या उस वक्त हुआ जब कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जल संवर्धन अभियान से जुड़े कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, तभी उस वक्त महापौर पुष्यमित्र भार्गव का नाम आते ही कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार नहीं बल्कि कई बार उन्हें विधायक कहकर संबोधित किया। संबोधन सुनकर एक तरफ जहां मंच पर बैठे नेता हैरान नजर आए, तो वहीं दूसरी तरफ महापौर को बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया। वहीं अब कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का ये इशारा सियासी गलियारों में सुर्खियां बन गया है।