MP: इंदौर की बजाय ग्वालियर में होगा MPL, इस वजह से हुआ शिफ्ट

MPL अब इंदौर में नहीं होगा, बल्कि ग्वालियर में ही आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मैच ग्वालियर के शंकरपुर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिसे लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, MPL में इस बार दो नई टीम जुडी है और तीन महिलाओं की टीम भी खेलेगी।
इंदौर क्रिकेट प्रेमियों को जहाँ निराशा हाथ लगी वही ग्वालियर चंबल अंचल के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई हैं। आईपीएल की तर्ज पर शुरू की गई एमपीएल मध्यप्रदेश लीग अब इंदौर की जगह एक बार फिर ग्वालियर मे ही खेली जाएगी। अभी तक यह इंदौर के होल्कर स्टेडियम मे होना प्रस्तावित थी। लेकिन अब इसके सभी मैच ग्वालियर के शंकरपुर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में सभी मैच होंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एमपीएल 2025 में दो टीमें और बढ़ाई गई हैं।इस बार बुंदेलखंड और चंबल की दो टीमों सहित कुल 7 टीमें खलेंगी वही महिलाओ की भी तीन टीम हिस्सा लेगी।
आपको बता दे कि शेड्यूल के मुताबिक आईपीएल 25 मई को खत्म होना था और 27 मई से एमपीएल शुरू होना था। पर भारत के ऑपरेशन सिंदूर के चलते आईपीएल के मैच रोक दिए। बाद में समापन तारीख 3 जून कर दी गई। ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार इंदौर में 10 जून से बारिश का दौर शुरू होगा, लिहाजा इंदौर में टूर्नामेंट बिगड़ सकता इसलिए एमपील को ग्वालियर में वापस शिफ्ट कर दिया गया।
 
				 
					



