MP: इंदौर के लालबाग को संवारेगी मोहन सरकार, होलकर साम्राज्य के शाही वैभव को निहारा

मध्यप्रदेश की मोहन सरकार इंदौर की ऐतिहासिक विरासत लालबाग पहुंची, इस दौरान सीएम मोहन यादव ने लालबाग का भ्रमण किया साथ ही लालाबाग के जीर्णोद्धार के लिए 40 करोड़ रुपए से ज्यादा के निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया।
इंदौर में कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव अपने मंत्रिमंडल के साथ शहर की ऐतिहासिक विरासत लालबाग का भ्रमण करने पहुंचे , जहाँ मोहन सरकार ने होल्कर वंश के शाही अंदाज को देखा साथ ही जीर्णोद्धार कार्यों का अवलोकन भी किया।
इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने लालबाग पैलेस में होलकर राजवंश के संस्थापक सूबेदार मल्हारराव होलकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। वही 40 करोड़ रुपए से अधिक राशि के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। मोहन यादव ने कहा कि होलकर साम्राज्य के संस्थापक मल्हार राव होलकर, अहिल्या माता और यशवंत राव जी, ऐसे कई इतिहास को समेटे इंदौर की इस महानगरी में न सिर्फ कैबिनेट कर रहे हैं, बल्कि उससे बढ़कर के महाराज होलकर की स्मृति में लालाबाग के जीर्णोद्धार के लिए 40 करोड़ रुपए से ज्यादा के निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया है।
लालबाग पैलेस के जीर्णोद्धार पर सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च किए जाएंगे। इसका उद्देश्य केवल भवन की मरम्मत तक सीमित नहीं है, बल्कि इसकी भव्यता को पुनर्जीवित करना है, जिससे यह इंदौर का एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण बने। इस कार्य में ऐतिहासिक वास्तुकला को सुरक्षित रखते हुए अत्याधुनिक सुविधाएं जोड़ी जाएंगी।