MP: एक्सीडेंट में घायल को अस्पताल पहुंचाओ, इनाम 25 हजार रूपये पाओ

एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाओ और इनाम 25 हजार रूपये पाओ, जी हाँ मध्यप्रदेश में मोहन सरकार ने सड़क हादसों में लोगों की जान बचाने के लिए नई योजना शुरू की है, इंदौर में आयोजित कैबिनेट बैठक के दौरान मोहन सरकार ने राहवीर योजना को मंजूरी दे दी है।
मध्यप्रदेश में सड़क एक्सीडेंट में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। ये काम राहवीर योजना के तहत किया जाएगा। संबंधित व्यक्ति को रुककर तत्काल एम्बुलेंस को कॉल करना होगा। उसे अस्पताल पहुंचाने में मदद करनी होगी। यह निर्णय मंगलवार को इंदौर के राजवाड़ा में हुई डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट बैठक में लिया गया।
बैठक के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मोहन सरकार राहवीर योजना शुरू कर रही है। जब कभी एक्सीडेंट हो जाता है तो लोग देखकर आगे बढ़ जाते हैं। इस पर सीएम ने चिंता व्यक्त की। अब जहां भी एक्सीडेंट होगा, जो भी व्यक्ति घायल को अस्पताल पहुंचाएगा उसे सरकार की ओर से 25 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। ये राहवीर योजना बहुत सारे लोगों की जान बचाने में मदद करेगी। जिस व्यक्ति को पुरस्कार मिलेगा उसे पुलिस परेशान भी नहीं करेगी।
कुल मिलाकर मोहन सरकार की इस योजना के पीछे एक्सीडेंट के दौरान मौतों की संख्या को कम करना है और ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाना है।