एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Indore: आजादी के बाद पहली बार राजवाड़ा में कैबिनेट बैठक, मिली कई सारी सौगातें

इंदौर के इतिहास में पहली बार कैबिनेट बैठक हुई, राजवाड़ा में जिस जगह माँ अहिल्या का दरबार लगता था उसी गणेश हाल में मोहन कैबिनेट की बैठक हुई , इस दौरान मोहन सरकार ने कई अहम् प्रस्तावों को मंजूरी दी। 

मध्यप्रदेश में आजादी के बाद आज मंगलवार को पहली बार इंदौर के राजवाड़ा में कैबिनेट बैठक हुई। यहां दरबार हॉल को ठीक वैसे ही सजाया गया, जैसे होलकर रियासत में दरबार लगता था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और सभी मंत्रियों के बैठने के लिए कुर्सियां नहीं, पटिए और गद्दे बिछाए गए। राजवाड़ा के गणेश हॉल  में सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम मोहन यादव को धन्यवाद दिया। 

देवी अहिल्या की 300वीं जयंती पर 21 से 31 मई तक कई कार्यक्रम हैं। कल का नाटक देखकर मुझेऔर प्रहलाद भाई को भी आंसू आ गए। जबकि हम दोनों बहुत कठोर माने जाते हैं। हमें आंसू नहीं आते। हमारी वजह से दूसरों को आंसू आ जाते हैं।अब सीएम ने निर्णय किया है कि प्रदेश का जो शहर मांगेगा, वहां हम ये नाटक कराएंगे। इसका प्रोग्राम भी तैयार हो गया है।

मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि, प्रदेश का सबसे बड़ा एमवाय अस्पताल की क्षमता दोगुनी की जाएगी। 773 करोड़ रुपए से वर्तमान व्यवस्था से दोगुनी व्यवस्था होगी। यह हॉस्पिटल हार्ट, लिवर की सर्जरी होगी, ताकि लोगों को दिल्ली-मुंबई न जाना पड़े। रीवा के जिला अस्पताल को 321 करोड़ रुपए दिए हैं। सेंट्रल इंडिया के लिए गरीब और मध्यमवर्गीय के लिए बड़ा तोहफा है।

मोहन यादव कैबिनेट की बैठक राजवाड़ा के गणेश हॉल में हुई। हॉल में देवी अहिल्या की मूर्ति को सीएम से आगे रखा है। मूर्ति के दांयी तरफ सीएम बैठे। बैठक से पहले देवी अहिल्या का स्मरण कर पुष्पांजलि दी गई। सीएम और कुछ मंत्री धोती कुर्ता पहने भगवा दुपट्‌टा डालकर बैठक में पहुंचे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button