एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: भोपाल से पाकिस्तान पर गरजे PM मोदी, बोले- गोली का जवाब गोले से मिलेगा

देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल हुए , पीएम मोदी खुली जीप में सवार होकर महिला सम्मेलन में पहुंचे, जीप में पीएम के साथ सीएम मोहन और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी सवार हुए , हाथ में तिरंगा लिए महिलाओं ने पीएम का स्वागत किया। पीएम मोदी ने आयोजन स्थल पर  देवी अहिल्या के जीवन पर लगी प्रदर्शनी को निहारा। 

पीएम मोदी ने इंदौर मेट्रो, सतना और दतिया एयरपोर्ट की रिमोट से बटन दबाकर वर्चुअली लोकार्पण किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने मातृशक्तियों को प्रणाम किया। लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर की जन्म जयंती है। देवी अहिल्या बाई कहती थी शासन का सही अर्थ जनता का सेवा करना और उनके जीवन में सुधार लाना होता है।  आज इंदौर मेट्रो की शुरुआत हुई है , दतिया और सतना भी हवाई सेवा से जुड़ गए है। ये सभी प्रोजेक्ट मध्यप्रदेश के विकास को गति देंगे और रोजगार के नए अवसर बनाएँगे। 

लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर का नाम सुनते ही श्रद्धा का भाव उमड़ पड़ता है, लोकमाता ने प्रभुसेवा और जनसेवा को अलग नहीं माना, वे हमेशा शिवलिंग अपने साथ लेकर चलती थी! एक राज्य का नेतृत्व काँटों से भरा ताज था पहनकर राज्य को समृद्धि दी। देवी अहिल्या बाई भारत की विरासत की संरक्षक थी। हमारे मंदिरों और तीर्थस्थलों पर हमले हो रहे थे तब लोकमाता ने उन्हें संरक्षित करने का बीड़ा उठाया। मेरा सौभाग्य है जिस कशी में अहिल्या माता ने विकास के काम किए उस कशी ने मुझे विकास का अवसर दिया। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर पाकिस्तान को चुनौती दी है। भोपाल मे उन्होंने कहा कि गोली का जवाब गोले से मिलेगा। सिंदूर भारत के शौर्य का प्रतीक बन गया है। मोदी ने कहा कि आतंकियों ने नारी शक्ति को चुनौती दी थी। यही चुनौती उनके और उनके आकाओं को लिए काल बन गई। हमारी सेना ने दुश्मन के घर में सैकड़ों किमी दूर घुसकर उनके आतंकी ठिकानों को तबाह किया। ऑपरेशन सिंदूर भारत के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा सफल ऑपरेशन है।

बता दे कि महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर सजाया गया था , आयोजन स्थल पर करीब दो लाख महिलाओं के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। बड़ी संख्या में महिलाऐं सिंदूरी कलर की साड़ियां पहनकर पहुंची थी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button