Indore: बाहुबली MLA राजा भैया की इंदौर में दस्तक, क्षत्रिय महासभा ने बिछाए पलक पांवड़े

उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया का इंदौर में अखिल भारतीय युवा क्षत्रिय महासभा ने राजपूती अंदाज में शाही स्वागत किया गया। इस दौरान सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा भी हुई।
उत्तरप्रदेश की सियासत के बाहुबली नेता और कुंडा से विधायक और पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अल्प प्रवास पर इंदौर आए। इस दौरान अखिल भारतीय युवा क्षत्रिय महासभा ने राजा भैया का राजपूती परम्परा अनुसार राजा भैया का स्वागत किया गया।
अखिल भारतीय युवा क्षत्रिय महासभा के नगर अध्यक्ष पप्पू ठाकुर वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में राजपूती फौज ने राजा भैया को साफा पहनाया और तलवार भेंट कर माँ अहिल्या की नगरी में वेलकम किया और सामाजिक राजनितिक मुद्दों पर चर्चा भी की।
इस मौके पर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर विजय सिंह परिहार, दीपेंद्र सिंह सोलंकी, गोविंद सिंह परिहार, अशोक सिंह चौहान, डॉ.दीप्ति सिंह हाडा, नम्रता सिंह कुशवाह, बब्बी दरबार एवं अन्य समाजजन उपस्थित थे।