Indore: शिलांग गए इंदौर के कपल के साथ क्या हुआ?, राजा की PM रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुसाला

मेघालय में इंदौर के ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने बताया कि, राजा रघुवंशी की हत्या पेड़ काटने के हथियार से की गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है।
मध्य प्रदेश के इंदौर से हनीमून के लिए मेघालय के शिलांग गए न्यू मैरिज कपल के साथ जो हुआ शायद किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा. 11 दिनों से राजा और उनकी पत्नी सोनम की तलाश चल रही थी. परिवार की उम्मीद तब टूट गई जब रेस्क्यू टीम को राजा रघुवंशी की बॉडी मिली. शव बुरी तरह से डीकंपोज हो गया था. परिवार ने राजा की शिनाख्त की. फिलहाल पत्नी सोनम को अभी भी तलाशा जा रहा है. अब राजा के पीएम रिपोर्ट में ऐसा खुलासा हुआ है, जिसने इस पूरी मिस्ट्री को एक नया मोड दे दिया है.
हनीमून पर अपनी पत्नी सोनम के साथ शिलांग गए इंदौर के युवा कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. पूर्वी खासी हिल्स एसपी विवेक सैय्यम ने इसकी जानकारी दी है.
एसपी विवेक सिम ने बताया कि, राजा रघुवंशी की हत्या पेड़ काटने के हथियार से की गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। अब जल्द ही इस मामले में खुलासा किया जाएगा।
इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. वहीं राजा के परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है।
इंदौर के बिजनेसमैन राजा रघुवंशी और पत्नी सोनम 22 मई को अपने हनीमून के लिए शिलांग के लिए रवाना हुए थे. शुरुआत के कुछ दिनों तक दोनों अपने परिवार के संपर्क में थे. फिर अचानक दोनों का फोन ऑफ हो गया. राजा रघुवंशी मर्डर मिस्ट्री की कड़िया सोनम पर आकर रुक गई है। पुलिस लगातार सोनम की तलाश कर रही है, सवाल ये भी है कि आखिर सोनम कहाँ है।