MP: इंदौर में हुआ शिलांग में मृत राजा का अंतिम संस्कार, MLA मधु वर्मा ने कि CBI जाँच की मांग

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी का बुधवार को देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया। शिलांग से लाए गए शव को एयरपोर्ट से घर ले जाया गया। राजा रघुवंशी का शव घर में आते ही परिजन बिलख उठे। मां उमा रघुवंशी तो बदहवास हो गईं। पिता का भी रो रोकर बुरा हाल है। वहीं विधायक मधु वर्मा ने CBI जाँच की मांग की है।
शिलांग में लापता हुए इंदौर के राजा रघुवंशी का शव कल जैसे ही उनके घर पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, जिस बेटे की 21 दिन पहले शादी हुई थी, उसका शव देखकर मां-बाप बेसुध हो गए, रिश्तेदारों ने और आसपास के लोगों का हाल भी बेहाल था। राजा के अंतिम संस्कार के दौरान रहवासियों ने सीबीआई जाँच की मांग को लेकर रैली निकाली।
सोमवार को उनका शव शिलांग से इंदौर लाया गया था, जिसके बाद परिजनों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जैसे ही यह खबर रिश्तेदारों और पड़ोसियों को लगी तो उनके घर के सामने भीड़ जुट गई. जिसके बाद परिजनों ने रीति रिवाजों से उनका अंतिम संस्कार किया, इस दौरान जिसने भी यह नजारा देखा सबकी आंखें नम थी, क्योंकि जिस बेटे की 21 दिन पहले ही शादी हुई थी, उसका शव देखकर हर कोई रो पड़ा. क्षेत्रीय विधायक मधु वर्मा भी राजा के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। विधायक मधु वर्मा ने कहा कि राजा रघुवंशी की तरह कई घटनाए शिलांग में होती होंगी इसलिए मामले की CBI जाँच कराइ जाना चाहिए।
वहीं इंदौर पहुंचे राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम के अपहरण की आशंका जताते हुए एक बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा ‘वहां लगातार सर्चिंग हो रही है, लेकिन मौसम खराब है. राजा की घड़ी और कुछ सामान बरामद हुआ है, मीडियाकर्मियों ने जब इस दौरान उनसे पूछा कि वहां से बांग्लादेश बॉर्डर लगता है तो विपिन ने कहा का आशंका लग रही है और सुनने में भी आया है कि जो भी नया कपल आता है, उनमें से लड़कियों को उठाकर ले जाते हैं ।
बता दें कि, राजा का शव शिलांग की पहाड़ियों में बीच खाई में करीब 150 फीट नीचे जाकर मिला था, जबकि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी का अब तक कोई पता नहीं चला है, उनकी तलाश में शिलांग में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है, इस घटना के बाद सवाल है कि क्या शिलांग घूमने जाने वाले पर्यटकों में पुरुषों की हत्या कर लड़कियों को बांग्लादेश में बेचा जा रहा है , या फिर लूट के इरादे से कोई बड़ा गिरोह काम कर रहा है , खबर ये भी है कि शिलांग से कई कपल गयाब हो चुके है लेकिन कोई मामला सुर्ख़ियों में नहीं आया , ऐसे में CBI जाँच होती है तो बड़े नेटवर्क का भी खुलासा हो सकता है।