MP: ‘बिना संस्कार के बच्चे सोनम बन जाते हैं….’ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोनम रघुवंशी को लेकर बड़ा बयान दिया है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, बिना संस्कार के बच्चे सोनम बन जाते है, सोनम ने इंदौर को कलंकित कर दिया है, कही भी जाते है तो शर्म से सिर झुक जाता है।
राजा रघुवंशी हत्याकांड की गूंज पूरे देश में गूंज रही है। राजा की कातिल कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ही निकली , सोनम ने अपने ऑफिस में काम करने वाले प्रेमी राज के साथ मिलकर शिलांग में राजा की हत्या कर दी, इस घटना को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खुले मंच से कहा कि बच्चों को संस्कार जरूर देना, बिना संस्कार के बच्चे सोनम बन जाते है। सोनम ने इंदौर को कलंकित कर दिया, हम जहाँ भी जाते सिर शर्म से झुक जजाता है। एक रोटी कम खाना लेकिन बच्चों को संस्कार जरूर देना।
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि, जिस महिला में शर्म और ममता नहीं हो प्यार नहीं , वो महिला पूतना रहती है। सोनम के साथ जो लड़के पकड़ाएं है वो सब नशेड़ी थे, रोज नशा करते थे। इसलिए नशे से बच्चों को बचाना है।
कुल मिलाकर सोनम रघुवंशी की घिनौनी करतूत ने न सिर्फ किसी के घर का चिराग छीना बल्कि इंदौर शहर को भी कलंकित कर दिया जिससे हर कोई शर्मिंदा है।