Indore: राजा रघुवंशी के भाई का बड़ा बयान, सोनम का एनकाउंटर कर दो साहब!

राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने बेवफा सोनम और उसके चारों साथियों के एनकाउंटर की मांग की है , राजा के भाई ने शिलांग पुलिस की जाँच पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि जितनी पूछताछ होना थी हो चुकी है , अब आरोपियों का एनकाउंटर कर देना चाहिए जिससे ये एक मिसाल बने।
राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम सहित सभी आरोपियों ने कई बड़े खुलासे किए। शिलांग पुलिस की एक टीम इंदौर में डेरा डाले हुए है और राजा के घर पर भी पूछताछ की है। इस बीच राजा के भाई विपिन रघुवंशी का कहना है कि जब सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है तो उनका एनकाउंटर कर देना चाहिए।
विपिन रघुवंशी ने मीडिया से बात करते सोनम के एनकाउंटर की मांग करते हुए कहा कि यदि कोई दुल्हन अपने ससुराल जाती है और अपने पति की ही कुछ दिनों में हत्या कर देती है तो ऐसी लड़की और ऐसे अपराधियों का एनकाउंटर एक मिसाल बनेगी। यदि कोई इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में लिप्त युवतियां होंगी तो उन्हें भी सबक मिलेगा,
कुल मिलाकर सोनम को लेकर राजा के परिवार का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। राजा के परिवार ने शिलांग पुलिस से एक बार सोनम से मिलवाने की भी मांग रखी है।