MP: लाड़ली बहनों के लिए CM मोहन यादव का ऐलान, दीपावली पर बढ़ेगी योजना की राशि

इंदौर में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने का ऐलान किया है, सीएम मोहन यादव ने कहा कि, दीपावली पर लाडली बहना योजना की राशि बढ़ेगी, दिवाली से लाड़ली बहनों को 1500 रूपये मिलेंगे और साल 2028 तक 3 हजार रूपये दिए जाएंगे।
आने वाली दीपावली पर मोहन सरकार लाड़ली बहनों के लिए बड़ा धमाका करने वाली है, सीएम मोहन यादव ने गुरुवार को इंदौर में बड़ी घोषणा की है। सीएम ने कहा कि, हम लाड़ली बहना को तीन हजार रुपए प्रति माह देने के अपने संकल्प पत्र पर कायम हैं। हमने डंके की चोट पर कहा है और इसे पूरा करेंगे। यह योजना पहले 1000 रुपए प्रति माह से शुरु हुई थी फिर हमने इसे 1250 रुपए किया और रक्षाबंधन पर 250 रुपए अतिरिक्त दिए। अब हम दिवाली से इसे 1500 रुपए प्रति माह करने जा रहे हैं। साल 2028 तक हार हाल में 3 हजार रूपये देंगे.
सीएम यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार जवाबदेही से चलती है। अय्याशी कांग्रेस करती है और यह उनका रिकॉर्ड है कि, सभी नेता जमानत पर चल रहे हैं। बीजेपी सरकार जनता के लिए काम करती है।
बता दें कि, सीएम मोहन यादव अचानक इंदौर पहुंचे थे। दरअसल उन्हें बड़वानी कार्यक्रम में जाना था लेकिन ख़राब मौसम के चलते वह इंदौर आए और यहां से वर्चुअली शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान बड़ा ऐलान कर दिया।