MP: लव जिहाद फंडिग पर CM मोहन यादव सख्त, इंदौर पुलिस को दिया फ्री हैंड

इंदौर में लव जिहाद के लिए फंडिंग के फरार आरोपी पार्षद अनवर कादरी पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि डकैत हो या डकैत का बाप छोड़ा नहीं जाएगा, सीएम ने अनवर पर एक्शन के लिए इंदौर पुलिस को फ्री हैंड दे दिया है।
इंदौर में लव जिहाद के लिए फंडिंग के फरार आरोपी पार्षद अनवर कादरी पर बाणगंगा पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस अनवर कादरी को सरगर्मी से तलाश कर रही है। इस बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अनवर कादरी को लेकर बड़े एक्शन के संकेत दिए है, इंदौर में सीएम मोहन यादव ने कहा कि, डकैत हो या डकैत का बाप हो, निपटना हम जानते है.
गौरतलब है कि लव जिहाद को लेकर मोहन यादव बेहद सख्त है ऐसे में उन्होंने पुलिस प्रशासन को फ्री हैंड देते हुए कहा कि जो मर्जी आए वो करो लेकिन किसी भी हाल में अनवर डकैत को ढूंढ निकालो।
कुल मिलाकर मोहन यादव के तल्ख़ तेवर के इंदौर पुलिस महकमे में अनवर कादरी को पकड़ने के लिए हलचल तेज हो गई है , माना जा रहा है कादरी को तलाश करने के लिए पुलिस बड़ा सर्चिंग ऑपरेशन शुरू करने वाली है, वही उसकी संपत्ति को भी तोड़ने की कार्रवाई हो सकती है.