MP: अनवर डकैत को लेकर उषा ठाकुर का बड़ा बयान, सियासत गर्मायी

लव जिहाद फंडिंग के आरोपी अनवर कादरी को लेकर पूर्व मंत्री विधायक उषा ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है, उषा ठाकुर ने कहा कि, ऐसे नरपशाचों को फांसी दी जाए और प्रजनन अंग काट दिए जाए।
इंदौर में लव जिहाद के लिए फंडिंग करने के आरोपी कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत की मुश्किलें बढ़ती जा रही है , वही कांग्रेस मौन है और बीजेपी नेताओं की तीखी बयानबाजी जारी है , इस बीच पूर्व मंत्री विधायक उषा ठाकुर ने अनवर कादरी को बिना मुक़दमे फांसी देने और प्रजनन अंग काटने की मांग कर दी है।
विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि लोव जिहाद के खिलाफ मध्यप्रदेश सरकार ने कठोर कानून बनाया है। एक भी अपराधी बच नहीं पाएगा , ऐसे नर पिशाचों को फांसी दी जाए और प्रजनन अंग काटे जाए , जिस शरीयत की दुहाई देते है उसी कानून के मुताबिक कठोर दंड दिया जाना चाहिए.
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी को पद से हटाने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने संभाग आयुक्त को पत्र लिखा है।