Indore: राजा रघुवंशी हत्याकांड में नए किरदार की ENTRY, शिलांग पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया

राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस को सोनम के जिस काले बैग की तलाश थी वह काला बैग शिलांग पुलिस ने ढूंढ निकाला। जिस फ्लैट में सोनम रघुवंशी ने फरारी काटी थी, उस फ्लैट के मालिक ने ही बैग को छुपाए रखा था,पुलिस फ्लैट मालिक को गिरफ्तार कर लिया।
सोनम रघुवंशी से शिलांग पुलिस एक के बाद एक कई राज उगलवाती जा रही है. इस हत्याकांड में नए किरदार की एंट्री हुई है। शिलांग पुलिस को सोनम के जिस काले बैग की तलाश थी उसे ढूंढ निकाला। पुलिस ने शनिवार देर रात बड़ा एक्शन लेते हुए प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स को हिरासत में ले लिया है। शिलांग पुलिस को थी जिस काले बाग की तलाश थी, वह प्रॉपर्टी ब्रोकर के पास मिला। इस बैग में एक पिस्टल रखी हुई थी। इसके साथ ही नकद पैसे और सोनम के गहने भी थे।
पुलिस ने प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स को हिरासत में ले लिया है। शिलोम पर आरोप है कि उसने आरोपी विशाल चौहान को किराए पर फ्लैट दिया, जिसमें हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी छिपी हुई थी। इस मामले में पुलिस को अहम सुराग एक ऑटो चालक से मिला। रैपिडो ऐप से बुक इस ऑटो को 3 मई को नंदबाग से बैग लेकर रवाना किया गया था, जिसे हीराबाग में एक युवक ने रिसीव किया। जांच में स्पष्ट हुआ कि यही बैग राजा और सोनम का था, जो घटना के बाद फ्लैट में छिपा दिया गया था।
शिलांग एसआईटी टीम ने 3 से 10 जून तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें सिलोम अपनी कार में बैग लेकर जाते हुए कैद हुआ। राजा की हत्या की साजिश पहले गोली मारकर हत्या करने की थी, जिसके लिए राज ने सिकलीगर से पिस्टल खरीदी थी, लेकिन बाद में प्लान बदलकर हत्या कर दी गई । पूछताछ में शिलोम ने कबूला कि उसने बैग घर में छिपाकर रखा था। इसके बाद उसे मेडिकल जांच के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया और फिर कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।