MP: सोनम रघुवंशी का केस लड़ेगा शाहरुख़ खान का विरोधी वकील, किया ये बड़ा दावा

फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान की मुश्किलें बढ़ाने वाले चर्चित वकील फैजान खान ने सोनम रघुवंशी का केस लड़ने का ऐलान किया है, फैज़ान खान ने दावा किया कि राजा हत्याकांड में एक तरफा कहानी चल रही है, फैजान के मुताबिक सोनम बेगुनाह है , उन्होंने केस लड़ने के लिए गोविन्द रघुवंशी से संपर्क किया है।
इंदौर का राजा रघुवंशी मर्डर केस काफी चर्चा में है। मेघालय पुलिस ने सोनम रघुवंशी समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच रायपुर के एक वकील ने सोनम का केस लड़ने का दावा किया है। रायपुर के मशहूर वकील फैजान खान ने ऐलान किया है कि वह राजा रघुवंशी की हत्या की मुख्य आरोपी सोनम का केस लड़ने को तैयार है। फैजान ने दावा किया राजा हत्याकांड में अभी तरफ एक तरफा कहानी चल रही है । इसके पीछे दूसरी ब्लैक स्टोरी है जो सामने नहीं आ रही है। असली कहानी तब ही सामने आएगी जब सोनम रघुवंशी को कोर्ट में मौका दिया जाएगा। उन्होंने सोनम का केस लड़ने के लिए सोनम के भाई राजा रघुवंशी से संपर्क किया है।
वकील फैजान खान ने एक ईमेल लिखकर मीडिया को बताया कि सोनम के भाई ने पटना के फुलवारी शरीफ पुलिस स्टेशन में उनसे संपर्क किया था। वकील मोहम्मद फैजान खान पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं। उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के खिलाफ केस दर्ज किया था और हाल ही में एक भ्रामक विज्ञापन मामले में शाहरुख को नोटिस भी भेजा था। सूत्रों के मुताबिक खान की लीगल टीम ने शनिवार को सोनम के परिवार से मुलाकात की और केस की बारीकियों पर चर्चा की। रिपोर्ट के मुताबिक, एडवोकेट फैजान खान जल्द ही अपना वकालतनामा दाखिल करेंगे, जिसके बाद वह आधिकारिक तौर पर सोनम रघुवंशी का प्रतिनिधित्व करेंगे।