Indore: विधानसभा-1 ने पकड़ी विकास की रफ्तार, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का सपना होगा साकार

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की विधानसभा एक निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है, जहां विधानसभा 1 के बाणगंगा इलाके में स्थित महाराणा प्रताप अस्पताल का विस्तार कर उसको 200 बेड का बनाया जाएगा। यह बात पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निर्देश पर अस्पताल का दौर करते हुए कही।
वर्तमान 30 बेड वाला अस्पताल आसपास के क्षेत्रों की आबादी और सिंहस्थ महाकुंभ को देखते हुए पर्य़ाप्त नहीं है, इसलिए इस संबंध में शीघ्र स्वास्थ मंत्री राजेंद्र शुक्ल और स्थानीय विधायक कैलाश विजयवर्गीय से चर्चा कर प्रस्ताव को मंजूर करवाया जाएगा। आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि, स्वास्थ इंसान की सबसे पहली आवश्यकता है। यदि इंसान के पास सभी सुख हैं और वह स्वस्थ नहीं है तो उसके लिए सब कुछ बेकार है। हमने शिक्षा औऱ स्वास्थ पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया है और मुझे यह बताते हुई खुशी हो रही है कि इस क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है और अब हमारी कोशिश स्वास्थ के क्षेत्र में बेहतर और सकारात्मक परिवर्तन की है। यह दौरा किसी भी तरह की शिकवे-शिकायत को लेकर नहीं हैं।
आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि, अस्पताल समिति की बैठक भी हर महीने होना चाहिये, जिससे समस्याएं पता चलें और उनका समाधान भी होता रहे। इसी के साथ यहाँ सप्ताह में 2 दिन होने वाली सोनोग्राफी भी बढ़ा कर आकाश विजयवर्गीय ने 3 दिन करवाई।
इस अवसर पर पार्षद सीमा कृष्ण वल्लभ डाबी, पार्षद शिवम यादव, मंडल अध्यक्ष के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, अस्पताल स्टॉफ और स्थानीय लोग उपस्थित थे।