MP: कांग्रेस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा जुबानी हमला, जमकर सुनाई खरी-खरी

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बाबा साहब के अपमान को लेकर कांग्रेस को जमकर खरी खरी सुनाई। मॉक पार्लियामेंट में सिंधिया ने दुष्यंत कुमार की कविता सुनाते हुए कहा कि, एक गुड़िया की कई कठपुतलियों में जान है, शायर यह तमाशा देखकर हैरान है।
ग्वालियर हाई कोर्ट में बाबा साहब की प्रतिमा विवाद को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर कांग्रेस पर जमकर बरसे और मंच से कांग्रेस नेताओं को आइना दिखाते हुए कहा कि जिस कांग्रेस ने बाबा साहब को कैबिनेट छोड़ने के लिए मजबूर किया , जिसने बाबा साहब को चुनाव हराया वो कांग्रेस ग्वालियर में सत्याग्रह पर बैठकर संविधान की बात कर ही है।
इस दौरान सिंधिया ने कवी दुष्यंत कुमार की कविता सुनाते हुए कहा एक गुड़िया की कई कठपुतलियों में जान है, शायर यह तमाशा देखकर हैरान है। कल नुमाइश में मिला वो चीथड़े पहने हुए मैंने पूछा नाम तो बोला कि हिन्दुस्तान है।
दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदिरा गाँधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित मॉक पार्लियामेंट में आपातकाल पर बोल रहे थे।