MP: जल्द मिलने जा रहा BJP को नया प्रदेश अध्यक्ष, वीडी शर्मा ने दिए संकेत

मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी आने वाले तीन दिनों में अपने नये प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा हो सकती हैं. लंबे समय से प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन अब प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने स्पष्ट कर दिया है कि, आने वाले तीन-चार दिनों में बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, यह हमारा संगठनात्मक चुनावी वर्ष है, जिसमें पूरे देश में राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर बूथ स्तर तक चुनाव प्रक्रिया चल रही है. मध्य प्रदेश के अंदर हमारा चुनाव सब कुछ कंप्लीट हो चुका है. ऐतिहासिक पद्धति के साथ लगभग सभी बूथ पर चुनाव संपन्न हो चुके हैं.
देखा जाए तो प्रदेश अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया 30 तारीख से 1 व 2 तारीख को होगी. चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान 1 तारीख को भोपाल पहुंचेंगे।