Indore: इंदौर रेलवे स्टेशन का रि-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट, सांसद शंकर लालवानी ने किया भूमिपूजन

इंदौर का नया रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य का श्री गणेश मंगलवार के दिन हो गया है , सांसद शंकर लालवानी ने रीडेवलपमेंट कार्य का भूमिपूजन करते हुए कहा कि 412 करोड़ कि लागत से अत्याधुनिक इंदौर रेलवे स्टेशन बनेगा जिसमे एयरपोर्ट की तरह यात्रियों को लक्जरी सुविधाएं मिलेगी, सिंहस्थ से पहले स्टेशन के उपयोगी हिस्सों का काम पूरा हो जाएगा।
इंदौर रेलवे स्टेशन के बहुप्रतीक्षित टी-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य मंगलवार से औपचारिक रूप से शुरू कर दिया गया है। सांसद शंकर लालवानी ने भूमिपूजन कर निर्माणकार्य का विधिवत शुभारम्भ किया।
सांसद शंकर लालवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस परियोजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहले ही ऑनलाइन माध्यम से किया जा चुका है। अव कॉन्ट्रेक्टर द्वारा जमीनी स्तर पर पहले चरण का काम शुरु कर दिया गया है। यह पुनर्विकास प्रोजेक्ट इंदोर रेलवे स्टेशन की सूरत बदल देगा। इस प्रोजेक्ट को तीन फेज में पूटा किया जाएगा, जिसकी कुल लागत लगभग 412 करोड़ आंकी गई है। पहले चरण के तहत प्लेटफॉर्म नंबर 1 की ओर के हिस्से में निर्माण कार्य शुरु हुआ है, जिसमें पार्सल ऑफिस, पार्किंग एरिया ओट टिकट घर का एक भाग शामिल है।
लालवानी ने बताया कि, इस पूरे प्रोजेक्ट को लगभग ढाई वर्षों में पूरा किया जाएगा, लेकिन लक्ष्य यह है कि वर्ष 2028 में उज्जैन में प्रस्तावित सिंहस्थ से पहले अंडरग्राउंड, ग्राउंड, फर्स्ट और सेकंड फ्लोट तक के उपयोगी जन एरिया को ऑपरेशनल कर दिया जाए।
निर्माण कार्य के दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। सभी आवश्यक सूचना और वैकल्पिक व्यवस्थाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएंगी। ताकि स्टेशन की कार्यप्रणाली वाधित न हो ओट यात्री सुगमता से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। कुल मिलाकर स्मार्ट इंदौर का स्मार्ट रेलवे स्टेशन बनने के लिए अब विधिवत काम शुरू हो चूका है।