Indore: इंदौर में आवारा कुत्तों का आतंक, झुंड बनाकर कॉलेज गर्ल पर किया हमला

देश के सबसे साफ शहर इंदौर में आवारा कुत्तों के हमले का एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। आवारा कुत्तों ने झुंड बनाकर कॉलेज की छात्रा को नोच डाला, इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इंदौर शहर में आवारा कुत्तों के हमले की घटनाएं लगातार हो रही हैं। श्रीनगर एक्सटेंशन में सुबह कॉलेज जा रही एक छात्रा पर एक साथ चार कुत्तों ने हमला कर दिया। छात्रा ने पहले तो हिम्मत दिखाते हुए संघर्ष किया और उन्हें भगा दिया, लेकिन कुछ ही सेकेंड बाद कुत्तों का झुंड दोबारा आ गया और हमला कर दिया।
इस बीच उसकी सहेली ने बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कुत्तों ने छात्रा को गिराकर उसके पैर को नोंच डाला और काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। दरअसल छात्रा कॉलोनी से कॉलेज जा रही थी, तभी दूर से एक साथ चार कुत्ते उसकी ओर लपके। वह संभलती, उससे पहले ही वे उस पर टूट पड़े और उसे गिरा दिया। इस दौरान छात्रा ने संघर्ष किया, लेकिन कुत्तों ने उसके पैरों में काट लिया। आपाधापी के बीच कुत्ते बार-बार भागते और फिर उस पर लपकते रहे।
घटना तीन दिन पहले की बताई जा रही है लेकिन इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , जिसके बाद लोग कहने लगे अब तो बाहर निकलने में भी डर लगता है।