MP: मांडू में कांग्रेस का “नव-संकल्प शिविर, क्या रहेगा खास, जानिए

ऐतिहासिक नगरी मांडू में एमपी कांग्रेस का प्रशिक्षण नव-संकल्प शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसे लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार जायजा लेने मांडू पहुंचे, इस दौरान सिंघार ने कहा कि शिविर में मिशन 2028 को लेकर सरकार बनाने का संकल्प लिया जाएगा.
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अभी करीब 3 साल का समय है लेकिन कांग्रेस ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं, पार्टी के नेता अलग अलग जिलों में जाकर अपने कार्यकर्ताओं को पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं वहीं विधायकों को भी तैयार किया जा रहा है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश कांग्रेस ने दो दिवसीय ‘नव-संकल्प शिविर’ लगाने का फैसला किया है इस शिविर में कांग्रेस विधायक और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे शिविर के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मांडव पहुंचे, उन्होंने आयोजन स्थल पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस की नई सोच–नई रणनीति, मिशन 2028 और राज्य की जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से विधायकों का ‘नव संकल्प शिविर’ आयोजित किया जा रहा है।उमंग सिंघार ने कहा कि इस शिविर में सभी विधायक 2028 में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लेंगे,
बता दे कि 21 और 22 जुलाई को मांडव स्थित JMD रिसोर्ट में ‘नव-संकल्प शिविर’आयोजित होगा जिसमे दिल्ली के बड़े नेता वर्चुअली जुड़ेंगे।