MP: महाकाल मंदिर विवाद पर MLA गोलू शुक्ला का बयान, बेटे को लेकर कही ये बात

विधायक गोलू शुक्ला ने आपने बेटे रुद्राक्ष शुक्ला के महाकाल मंदिर विवाद मामले पर पहली प्रतिक्रिया दी है, विधायक शुक्ला ने कहा कि मेरे बेटे ने कुछ गलत नहीं किया , ये मुझे, मेरे बेटे और सनातन धर्म को बदनाम करने की साजिश है, बाबा महाकाल ऐसे लोगों को दंड देगा.
सनातनी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला पर महाकाल मंदिर के गर्भगृह में बिना अनुमति घुसने और पुजारियों-कर्मचारियों से अभद्रता करने के आरोप हैं। जिसे लेकर सियासत से लेकर सोशल मीडिया में हल्ला मचा हुआ है , वही इस मामले में विधायक गोलू शुक्ला की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है , विधायक गोलू शुक्ला ने इसे कांग्रेस का षडयंत्र बताते हुए कहा कि मेरे बेटे ने कुछ गलत नहीं किया ,ये सनातन धर्म , मुझे और मेरे बेटे को बदनाम करने की साजिश है। ‘
इस मामले में उज्जैन कलेक्टर ने जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई है। मामला 21 जुलाई सावन सोमवार का है। घटना भस्म आरती से ठीक पहले की बताई जा रही है। रुद्राक्ष शुक्ला के महाकाल मंदिर में घुसने के कोई साक्ष्य नहीं मिले है , अब देखना होगा कि जाँच रिपोर्ट में क्या सामने आता है।