MP: कांग्रेस में जिला अध्यक्ष की नियुक्ति पर महाभारत, जीतू पटवारी ने किया खुलासा

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि, 2028 की महाभारत का मैं अर्जुन हूँ और कांग्रेस का युधिष्ठिर कोई और होगा, जीतू पटवारी ने ये बयान जिला अध्यक्षों की सूची के बाद मच रहे घमासान को लेकर कही , पटवारी ने कहा की जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में मेरी कोई भूमिका नहीं है.
एमपी कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों पर घमासान भी देखने को मिल रहा है. सबसे अहम बात यह है कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को गुना जिले में कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बनाया है, जबकि वह तीन बार के विधायक और पूर्व मंत्री रह चुके हैं. हालांकि जयवर्धन सिंह ने इसे पार्टी का निर्देश बताया है.
वही इस मामले जीतू पटवारी ने खुलासा करते हुए कहा कि इन दिग्गज नेताओं को सीधे राहुल गांधी ने फोन कर जिला अध्यक्ष बनाए जाने की सूचना दी। नेताओं की सहमति के बाद नाम गए जारी किए गए है। जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में मेरी कोई भूमिका नहीं है। प्रभारी के फीडबैक और रिपोर्ट के अनुसार हुई जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां हुई है।
इतना ही नहीं जीतू पटवारी ने कहा कि मेरा लक्ष्य 2028 विधानसभा चुनाव में सरकार बनाना है , मैं महाभारत का अर्जुन हूँ , इसका युधिष्ठिर कोई और होगा।
युधिष्ठिर महाभारत के पांच पांडवों में सबसे बड़े भाई थे। युद्ध के बाद हस्तिनापुर के राजा बनते हैं। वही अर्जुन महाभारत के महान योद्धा थे और क़ुरावों को युद्ध हराते है लेकिन राजा नहीं बनते , तो क्या माने सियासत की महाभारत में जीतू पटवारी अर्जुन की भांति कांग्रेस को जीत दिलाकर एमपी की सत्ता के सिंहासन पर किसी और को बैठाएंगे।