एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: CM ने किया करोड़ों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, सफाई मित्रों का किया सम्मान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अमृत योजना 2.0 के तहत 582 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया , इस दौरान उन्होंने पूर्व की सरकार और कांग्रेस पर तंज कसा, साथ ही राहुल गाँधी के आरोपों पर भी जवाब दिया।

कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में गुरुवार को अमृत योजना 2.0 के तहत भोपाल नगर निगम के  582.32 करोड़ रुपए के कार्यों के लिए भूमिपूजन किया और अनुकंपा नियुक्ति पत्र दिए एवं स्वच्छता के लिए सफाई मित्रों का सम्मान किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, मूलभूत सुविधाओं को आइडेंटिफाई करके उन पर ध्यान देना सरकार का काम है। शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य की बात करते हैं तो मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए। उपलब्ध संसाधन से हमारे नगर के नागरिकों को कैसे सुविधा मिलें यह जरूरी है।

सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा पूर्ववर्ती सरकारों का फंड कहां जाता था। हम पांचवीं अर्थव्यवस्था थे, अब चौथे पर आ गए, जल्दी तीसरे पर पहुंच जाएंगे। चुनाव आयोग ने निष्पक्षता से चुनाव कराए, पर बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि उस पर सवाल उठाए जा रहे हैं। चोरी-चकारी का गंदा आरोप लगा रहे हैं। कोई सरकार बनाने से तीन बार वंचित हो जाए, तो ऐसा ही करेगा।

जानकारी के अनुसार, अमृत योजना-2.0 से शहर में वाटर नेटवर्क बिछाया जाएगा। अगले 30 से 40 साल के लिए स्कीम लाई गई है। ताकि, आबादी के हिसाब से सिस्टम काम करता रहे। योजना के तहत 4 नए इंटकवेल, 4 नए फिल्टर प्लांट, 36 बड़ी टंकियां, 450 कॉलोनी में 700 किलोमीटर लंबी पानी की पाइप लाइन और 30 हजार घरों में नल कनेक्शन भी दिए जाएंगे। भोपाल शहर की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए 2040 तक शुद्ध पेयजल देने का लक्ष्य रखा है।इस मौके पर मंत्री विश्वास सारंग , विधायक रामेश्वर शर्मा , भगवानदास सबनानी , महापौर मालती राय , किशन सूर्यवंशी सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button