MP: अर्चना तिवारी की पहली तस्वीर आई सामने, पुलिस ने परिवार के हवाले किया

भोपाल से रहस्यमय तरीके से लापता हुई 28 वर्षीय अधिवक्ता अर्चना तिवारी को पुलिस ने परिवार को सौंप दिया है. उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. पुलिस का कहना है की, अर्चना ने खुद पूरी प्लानिंग की थी, क्योंकि उस पर परिवार वाले शादी का दबाव बना रहे थे.
अर्चना तिवारी, जो कटनी की रहने वाली हैं और इंदौर में ज्यूडिशियल सर्विस की तैयारी कर रही थीं, 7 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर अपने भाई को राखी बांधने के लिए निकली थीं. इसके लिए उन्होंने इंदौर से कटनी के लिए नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन ली थी. लेकिन यात्रा के दौरान वह भोपाल में रहस्यमय तरीके से लापता हो गईं. 13 दिनों बाद पुलिस ने अर्चना को ढूंढ निकाला और परिजनों के हवाले कर दिया.
GRP ने भोपाल लाकर कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद अर्चना तिवारी को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। कहा जा रहा है कि मीडिया से बचाने के लिए अर्चना को भोपाल के बाहरी इलाके 11 मील तक ले जाया गया। इसके बाद यहां गुपचुप तरीके से उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया। टीशर्ट, लोअर और सिर पर दुपट्टा लिए अर्चना अपने पिता का हाथ थामे नजर आई.