MP: OBC आरक्षण को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, चिंटू चौकसे और विपिन वानखेड़े ने दिखाया दम

मध्यप्रदेश के इंदौर में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया है। कांग्रेसियों ने किया कलेक्टर कार्यालय का घेराव करके जबरदस्त नारेबाजी की और मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस की मांग है कि ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए।
मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर सर्वदलीय बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष एक मंच पर आ गई , वही इस बीच इंदौर में शहर और ग्रामीण कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण को लेकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर दिया । इस प्रदर्शन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे ने विरोध की कमान संभाली और साथ में ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेड़े ने भी हुंकार भरी।
बड़ी संख्या में कांग्रेसी आज कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचे और जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। ये पहला मौका था जब नवनियुक्त शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे और ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेड़े के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ जबरदस्त प्रदर्शन किया गया। कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की है।
कुल मिलाकर भले ही सर्वदलीय बैठक में बीजेपी कांग्रेस एकमत हो गए लेकिन कांग्रेस ने अब श्रेय लेने की लड़ाई शुरू कर दी है।
 
				 
					



