Indore: पितृ पक्ष के बाद नए स्वरूप में नजर आएगा सराफा, बैठक हुए ये फैसला

सोमवार की सुबह महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सराफा के व्यापारियों और दुकानदारों को एआईसीटीएसएल में चर्चा के लिए बुलाया, जिसमें दोनों पक्षों के बीच तय शर्तों के साथ सहमति बनी है.
बैठक में यह तय हुआ की, चौपाटी में चायनीज, मोमोज या अन्य दुकानें, ठेले नहीं लगेंगे। सिर्फ परम्परागत मालपुए, रबड़ी, आइसक्रीम, चाट सहित व्यंजनों की दुकानें ही रहेंगी, और ये दुकानें भी रात 9 बजे के बाद खुलेंगी, जब सराफा कारोबारी अपनी दुकानें बंद कर लेंगे।
सराफा व्यापारी एसोसिएशन के हुकुम सोनी ने बताया कि, बैठक में समन्वय पर बात हुई है. सराफा में सोना-चांदी की दुकान रात्रि 10 बजे तक चालू रहेगी. वहीं इसके बाद चौपाटी लगाने पर निर्णय हुआ है.
बहरहाल, अब देखना होगा सराफा व्यवसायियों और चौपाटी दुकानदारों के बीच हुआ ये समन्वय कब तक कायम रह पाता है.