Indore: 13 फ़ीट ऊँची भव्य गणेश प्रतिमा, दिव्य स्वरूप में बप्पा ने भक्तों को दर्शन दिए

इंदौर में श्री गणेश उत्सव हिंदू सांस्कृतिक मंच, 60 फ़ीट रोड द्वारकापुरी की ओर से इस वर्ष 22वाँ श्री गणेश उत्सव बड़े ही धूमधाम और धार्मिक उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मंच पर 13 फ़ीट ऊँची भगवान गणेश की पार्थिव प्रतिमा भव्य रूप में स्थापित की गई है।
पूजन-अर्चन की व्यवस्था पं. लवीश शर्मा और पं. हर्ष शर्मा के निर्देशन में प्रतिदिन आठ ब्राह्मणों की ओर से शास्त्रोक्त पद्धति से की जा रही है। प्रतिदिन प्रातः 9 बजे और रात्रि 8 बजे होने वाली आरती में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हो रहे हैं। बंगाली कारीगरों की ओर से निर्मित मंदिर स्वरूप पंडाल इस उत्सव का विशेष आकर्षण बना हुआ है, जिसकी विद्युत सज्जा भी दर्शकों को आकर्षित कर रही है।
आयोजक अधिवक्ता पंकज प्रजापति ने बताया कि, गणेश उत्सव न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि यह सामाजिक और सांस्कृतिक समरसता को भी मजबूत करने का माध्यम है। आयोजन समिति की ओर से इस बार 10 दिवसीय उत्सव में विशेष कार्यक्रम रखे गए हैं, जिनमें प्रथम दर्शन उत्सव, श्रीरामचरितमानस सुंदरकांड, आनंद मेला, किशोर कुमार नाइट, प्राचीन कठपुतली कला प्रदर्शन, भजन संध्या, श्रीराम दर्शन और कृष्ण लीला प्रमुख हैं।