MY के चूहा कांड पर गरमाई राजनीति, जीतू पटवारी ने किया औचक निरिक्षण

इंदौर के एमवाय अस्पताल में बच्चों को चूहों के काटने और दो नवजातों की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बुधवार शाम अस्पताल का दौरा किया और घटना पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग की और कहा कि मेडिकल कॉलेज के डीन और अस्पताल अधीक्षक को तत्काल पद से हटाया जाना चाहिए।
इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों द्वारा नवजात बच्चों को कुतरने की दिल दहलाने वाली घटना ने मध्य प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी शुक्रवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे के साथ एमवाय अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बच्चों के आईसीयू और अन्य वार्डों का निरीक्षण किया, और अधीक्षक से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।
निरीक्षण के बाद पटवारी ने कहा कि यह बेहद गंभीर और शर्मनाक घटना है। सरकार ने जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई करने के बजाय सिर्फ दो नर्सिंग इंचार्ज को हटाकर मामले को दबाने की कोशिश की है। जबकि असली जिम्मेदार मेडिकल कॉलेज के डीन और अधीक्षक हैं, जिन्हें तुरंत हटाया जाना चाहिए।
उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर भी निशाना साधा। पटवारी ने कहा कि, मुख्यमंत्री इंदौर के प्रभारी मंत्री भी हैं। वे गुरुवार को इंदौर में मौजूद थे और कई कार्यक्रमों में शामिल हुए, लेकिन एमवाय अस्पताल जाकर स्थिति का जायजा लेने की फुर्सत नहीं निकाल पाए। यह उनकी संवेदनहीनता को दर्शाता है।
पटवारी ने यह भी आरोप लगाया कि जिन दो बच्चों की मौत हुई है, उनमें से एक का पोस्टमार्टम तक नहीं हुआ। जबकि दूसरे बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाए जा रहे हैं। उन्होंने अधीक्षक से इस पोस्टमार्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराने की मांग की ताकि सच्चाई सामने आ सके, तो एमवाय अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले ने एक बार फिर सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस ने अब सीधे स्वास्थ्य मंत्री और अफसरों पर कार्रवाई की मांग तेज कर दी है।