Indore: सड़क पर काल बनकर दौड़ा ट्रक, कई लोगों को कुचला, 2 मौत

मध्य प्रदेश के इंदौर में उस वक्त दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक अनियंत्रित ट्रक कई लोगों को कुचलता हुआ आगे बढ़ गया। इस हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा कलानी नगर चौराहा से बड़ा गणपति के बीच हुआ, जहां नियंत्रण ट्रक ने कई लोगों को कुचल दिया।
इंदौर पुलिस की ओर से जारी जानकारी अनुसार प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दिनांक 15.09.25 को एक ट्रक कालानी नगर से बड़ा गणपति की ओर आ रहा था तो उसके चालक की ओर से अनियंत्रित रूप से ट्रक चलाकर कुछ वाहनों को टक्कर मार दी, और आगे चलाते हुए बड़े गणपति के पास उक्त ट्रक में आग लग गई।
उत्पन्न स्थिति पर काबू पा लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया है। उक्त घटनाक्रम में अभी तक 2 लोगो की मृत्यु हो गई है और कुछ लोग घायल हुए है जिनका इलाज जारी है।
हादसे के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय घायलों का हाल-चाल ने अस्पताल आए, जहां उन्होंने घायलों से बातचीत की है।